Charkhi dadri News : पुलिस ने 11 साल के बच्चे को परिजनों से मिलाया

0
136
Police reunited 11-year-old boy with his family
बच्चे को उसके परिजनों के हवाले करते हुए पुलिसकर्मी।

(Charkhi dadri News) चरखी दादरी। पुलिस ने राजस्थान के एक 11 साल के बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने का सराहनीय काम किया है। उक्त बच्चा परिजनों को बिना बताए ही अपने मकान से ट्रेन में गलती से चरखी दादरी आ गया था। अपने बिछूड़े बच्चे से मिलकर उसके माता-पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया है।

 

इस बारे में जिला पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि बुधवार को डायल-112 पर एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि सीमेन्ट फैक्ट्री चिडिय़ा के सामने एक 10, 11 साल का बच्चा घूम रहा है। इस सुचना पर डायल 112 की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और बच्चे को लेकर चिडिय़ा पुलिस चौकी के हवाले किया। पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना गांव का नाम तो बता दिया, लेकिन अपने माता पिता के बारे में नहीं बता पाया। उसने बताया कि उसके माता पिता ने बाघोत मेले में खिलौने की दुकान लगा रखी है। वहां से यह बच्चा हरिद्वार ट्रेन में जाने के लिए पैदल ही निकल आया था। इसके बाद चिडिय़ा पुलिस चौकी की टीम बच्चे का साथ लेकर बाघोत मेले में पहुंची और मेले में बच्चे के माता पिता की तलाश की। पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत से 2 घण्टे लगातार प्रयास करने के बाद बच्चे के माता पिता का पता चला जो मुलरूप से गांव माच्छरौली, किशनगढ जिला अलवर राजस्थान के निवासी हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया। इस बात को ध्यान में रखते हुए बच्चे के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत