Charkhi Dadri News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक का किया आयोजन देर रात तक डीजे बजाने पर होगी कार्रवाही: पूजा वशिष्ठ

0
101
Police Public Coordination Committee meeting organized in Superintendent of Police office Action will be taken against DJ playing till late night: Pooja Vashishtha
पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। पूजा वशिष्ट पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने आज अपने कार्यालय में जिला पुलिस की ओर से गठित पुलिस पब्लिक तालमेल समिति व कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप (ष्टरुत्र) के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना और आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि इससे जनता और अधिकारियों के बीच फासले को खत्म किया जा सकता है। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना जरूरी है।

पुलिस तालमेल समिति न्याय और शांतिपूर्ण समाज के लिए जनता और पुलिस के बीच शांति और भाईचारा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि तालमेल समिति में जिले के हर क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को शामिल किया गया है और जिला पुलिस के साथ आमजन से तालमेल बनाने के उद्देश्य से ये कमेटी बनाई गई हैं।

भविष्य में इस प्रकार के अभियान समय समय पर चलाए जाने चाहिए

पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों ने लोकसभा चुनाव को शांतिपुर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए एसपी महोदय का आभार व्यक्ति किया तथा पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के अभियान समय समय पर चलाए जाने चाहिए जिससे युवाओं को नशे से दुर रहने की सलाह दी जाए । सामाजिक संगठनों ने शहर और बाजार में पुलिस गस्त बढवाने का आग्राह किया, इस पर एसपी चरखी दादरी ने आवश्यक निर्देश दे दिए । यातायात और पार्किंग व्यवस्था को आग्राह किया तो पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही व्यवस्था सुधारने का आश्वाश्न दिया । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने देर रात डीजे बजाने पर पाबन्दी को लेकर आग्रह कियो तो एसपी ने तुरन्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने-अपने एरिया में भाईचारा बनाए रखे । अगर पुलिस व जनता आपसी सहयोग के साथ कार्य करेंगे तो समाज में अपराध घटित होने की सम्भावनाएं कम हो जायेंगी क्योकि पुलिस के साथ -2 आमजन के हर नागरिक का भी कर्तव्य बनता है कि अगर कही पर कोई अपराध घटित होता है या कही पर कोई किसी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करे। पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी।