(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अर्श वर्मा पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी के मार्गदर्शन में वीरवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी में उप-पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार की अध्यक्षता में जिला पुलिस की ओर से गठित पुलिस-पब्लिक तालमेल समिति व कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप (सीएसजी) के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना और आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करके अपराध पर अंकुश लगाना है। बैठक के दौरान महिला सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने और त्यौहार पर पुलिस सुरक्षा बढाई जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उप-पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में होली त्यौहार आने वाला है। इस अवसर पर आवारा/शरारती किस्म के नौजवान/युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल के साइलेंसरों को हटवाकर अथवा मोडिफाई करवाकर, तेज आवाज में हॉर्न बजाकर सडक़ों पर हुडदंगबाजी करते हैं।

कुछ लोग शराब पीकर महिलाओं पर रंग डालकर अभद्र व्यवहार करते हैं तथा तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हैं और झगड़ा करते हैं

कुछ लोग शराब पीकर महिलाओं पर रंग डालकर अभद्र व्यवहार करते हैं तथा तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हैं और झगड़ा करते हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शहर, कस्बों तथा गांवों में त्यौहार के दौरान पुलिस बल को तैनात किया जायेगा। सभी थाना/ चौकी प्रभारियों, नाका/ पीसीआर व राईडर्स को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में होली के अवसर पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं। शहर, कस्बों व गांवो के कुछ मुख्य स्पॉट जैसे चौक, स्पॉट, स्कूल-कॉलेज, बस स्टैंड आदि को चिन्हित किया गया है जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा ।

प्रबंधक थाना यातायात व जिले के सभी पुलिस नाका इंचार्ज को त्यौहार के मध्येनजर संदिग्ध वाहनों की गहनता से चैकिंग करने, आवारा/मनचले किस्म के वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, पटाखा बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों, हुड़दंगबाजी करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं जिनके सफल संचालन और निष्पक्ष व शांतिपुर्वक समापन के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये हैं तथा संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने बारे कहा गया है। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार, सुरक्षा शाखा प्रभारी, शिकायत शाखा प्रभारी, पुलिस प्रवक्ता व कम्यूनिटी लाइजनिंग ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : मेरा गांव नशा मुक्त गांव अभियान का हुआ समापन