(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव चांगरोड में शुक्रवार को एसपी अर्ष वर्मा के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान इंस्पैक्टर चन्द्र शेखर ने समाज से नशे जैसी बुराई को जड़ से मिटाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बचे और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे। इसलिए वो नशे से दूर रहें और नशा न करें।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश हर घर की दहलीज तक पहुंचाना होगा तथा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में समाज के हर व्यक्ति को अहम जिम्मेवारी निभानी होगी। नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है जो समाज के विकास में बहुत बड़ी बाधा है तथा युवा पीढी को बर्बाद कर रहा है। इसलिए इस बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि परिजन अपने बच्चों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा नशे जैसी बुराई के खिलाफ सचेत कर उन्हें शिक्षा, खेलकूद व अन्य समाजहित की गतिविधियों में बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि समाज व देश के संपूर्ण विकास के लिए नशामुक्त समाज अति आवश्यक है। किसी भी बुरी संगत का शिकार होकर अगर कोई युवा नशे से ग्रस्त हो चुके हैं तो उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाकर नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें पुलिस प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगा ।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए पुलिस ने शुरू की ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा