Charkhi Dadri News : पुलिस ने विद्यार्थियों को यातायात व साबइर अपराध के प्रति किया जागरूक, नशामुक्ति की दिलाई शपथ

0
65
Police made students aware about traffic and road crimes, administered oath of drug addiction
विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए पुलिस अधिकारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सोमवार को एससीआर स्कूल दादरी में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, 3 नए कानून, यातायात नियम, साइबर अपराध व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाइ गई।

इस बारे में सदर थाने में नियुक्त एसआई महेन्द्र ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का काम सहयोग व सुरक्षा का है और उसी आधार पर पुलिस काम कर आमजन को सुरक्षा प्रदान करती है। वहीं इस दौरान यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया कि 18 साल से पहले वाहन ना चलाएं। जिनकी उम्र 18 साल हो गई है वे दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट व गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा बाईं लेन में चलने व यातायात के दूसरे नियमों की पालना अवश्य करें। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि नशा नाश की जड़ है।

किसी भी परिवार, समाज व देश के पतन का सबसे बड़ा कारण नशा है। जिस देश का युवा नशे के आगोश में आ जाता है वह देश कभी उन्नती नहीं कर सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए इससे दूर रहने की शपथ दिलाई और नशा करने वाले को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं उनसे आह्वान किया गया कि यदि उनके आसपास कोई अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके।