Charkhi Dadri News : गांव नांधा में पुलिस ने पकड़ा था अवैध ट्रक, कृषि विभाग के खाद निरीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज

0
206
Police had caught illegal truck in village Nandha, case registered on the complaint of fertilizer inspector of Agriculture Department.
पुलिस द्वारा अवैध तरीके से डीएपी से भरा पकड़ा ट्रक।
  • अवैध डीएपी आपूर्ति मामले में तीन पर मामला दर्ज

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। गांव नांधा निवासी कुछ ग्रामीणों द्वारा शनिवार को अवैध तरीके से पड़ौसी राज्य राजस्थान से डीएपी लाकर महंगे भाव में बेचने के मामले में पुलिस ने कृषि निरीक्षक के ब्यान पर चालक व अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बाढड़ा पुलिस ने कल गुप्त सुचना के आधार पर गांव नांधा के खेतों में छापा मारकर एक ट्रक व पिकअप वाहन को हिरासत में ली तथा कृषि विभाग की टीम को मौके पर बुला कर दस्तावजे जांच किए जिस पर वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस टीम ने जब चालक व मौके पर मौजूद ग्रामीणों से इसकी जांच की तो पता चला कि यह लोग लंबे समय से राजस्थान के अलवर से अवैध तरीके से डीएपी लाकर मनमाने भाव पर बेच रहे हैं जिस पर कार्यवाही करना उचित है।

पुलिस व कृषि विभाग ने पुलिस स्टेशन में खड़े ट्रक व पिकअप वाहन में भरे डीएपी के बैगों की गिनती की तो 270 पाए गए जिस पर सरकार की अनुमति के बिना दूसरे राज्य से खाद लाने के लिए आरोप बनाया गया। पुलिस ने कृषि विभाग दादरी के खाद निरीक्षक रणसिंह के ब्यान पर पुलिस ने नांधा निवासी सतबीर सिंह, रविंद्र निवासी हंसावास, चालक इन्नामुल निवासी सिवाना पातन मेवात के खिलाफ धारा 318, 61,2, बीएनएस खाद नियंत्रक एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज करवाया है।