Charkhi Dadri News : पुलिस ने दो युवकों को अलग अलग जगह से अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

0
151
Police arrested two youths from different places with illegal weapons
पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक।
  • 02 अवैध देशी पिस्तौल, 02 कारतूस बरामद

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने अलग-2 जगहों से 2 युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैै। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से 02 अवैध देशी पिस्तौल, 02 कारतूस बरामद किए है।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एचसी हरदीप सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए समसपुर चौक दादरी मौजुद थे।

पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दादरी-झज्जर रोड पर 152 डी पुल के नीचे एक नौजवान युवक अवैध हथियार लिए हुए खडा है तथा कोई भी संज्ञेय अपराध कर सकता है। अगर तुरन्त रैड की जाये तो अवैध हथियार सहित काबु आ सकता है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताये हुए स्थान पर रैड करके एक नौजवान युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 01 पिस्तोल व 01 कारतूस बरामद किया गया

आरोपी की पहचान मोहित पुत्र विजय कुमार वासी पालिक कॉलोनी बहादुरगढ जिला झज्जर के रुप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 01 पिस्तोल व 01 कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर दादरी में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई गई।इसके अलावा एचसी सन्दीप सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए झज्जर रोड अचीना टोल के नजदीक मौजुद थे।

पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गाँव भागवी में मन्दिर के पास रोड पर एक नौजवान युवक अवैध हथियार लिए हुए खडा है तथा कोई भी संज्ञेय अपराध कर सकता है। अगर तुरन्त रैड की जाये तो अवैध हथियार सहित काबु आ सकता है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताये हुए स्थान पर रैड करके एक नौजवान युवक को अवैध हथियार सहित काबु किया गया। आरोपी की पहचान अनिल उर्फ भीम पुत्र जसराम वासी भागवी के रुप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 01 पिस्तोल व 01 कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर दादरी  में  शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई गई।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पुलिस ने गांव चांगरोड में पुलिस की पाठशाला का किया आयोजन, नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में किया जागरूक