(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस ने छपार निवासी बाइक सवार युवकों पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस छपार निवासी सुनील ने बताया कि दिनांक 1 नवम्बर 2024 को मेरे छोटे भाई अमित के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत में मोटर चलाने के लिए जा रहे थे। जब हम नरसिंहवास वाले मोड से थोडा पीछे थे तो एक मोटरसाइकिल सवार तीन लडकों ने टक्कर मारी। जिससे मोटरसाइकिल का बैलेंस खराब होने के कारण सडक किनारे गडडों में गिर गई।
जब हम मोटरसाइकिल उठाने लगे तो तीनों लडके ने अपने हाथों में लिए हुए घातक हथियारों से हमला कर दिया। जिससे मेरे भाई को काफी चोटे आई और वह बेहोश हो गया । उन्होंने जाते हुए कहा कि आज तो बच गये हो दोबारा मिले तो तुम्हें जान से मार देंगे। मेरे भाई को ज्यादा चोटे होने के कारण पीजीआई रोहतक में ईलाज चल रहा है। इस शिकायत पर थाना सदर दादरी में नामजद युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरु की गई ।
दिनांक 27.11.24 को अभियोग में आरोपी प्रदीप उर्फ कट्टे पुत्र रामौतार वासी छपार व दिनांक 11.12.2024 को दुसरे आरोपी सुनील उर्फ सेठी पुत्र रामौतार वासी छपार को गिरफ्तार किया गया था।स.उ.नि. दिलबाग स्पशेल स्टाफ की टीम ने तीसरे आरोपी को कितलाना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान साजिद उर्फ कालिया पुत्र नारेवन उर्फ तान्नु वासी कितलाना के रुप में हुई है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।
Charkhi Dadri News : विश्व हिन्दी दिवस पर भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया