(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रवासी श्रमिक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चरखी दादरी पुलिस ने आठवें आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यालय के समक्ष पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में पश्चिम बंगाल के साऊथ 24 परगाना जिला निवासी सुजाउद्दीन सरदर ने बताया कि वह और उसका रिश्तेदार बाढड़़ा में जुई रोड़ पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं व कूड़ा बीनने का काम करते हैं। उसकी बहन शकीना सरदर भी अपने पति साबिर मलिक के साथ बच्चों सहित बाढड़़ा में रहती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 27.08.2024 को कुछ लडक़े ने साबिर मलिक को कबाड़ देने के बहाने बस स्टैंड की तरफ बुला लिया। उक्त लडक़ों ने उनके जानकार असम निवासी असीर उद्दीन को भी बुला लिया और वहां पर उनके साथ डंडों से मारपीट की व उन्हें बाइक पर उठाकर ले गए। उसके बाद गांव भांड़वा के समीप उसके जीजा का शव मिला है।

साबीर मलिक व असीरउद्दीन को गलत मारपीट करके चोटे मारी है, जो चोटे लगने से साबिर मलिक की मृत्यु हुई है। इस शिकायत पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके जांच शुरु की गई ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूजा वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया तथा आरोपियो की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिनांक 28.08.2024 को अभियोग में तत्परता से प्रभावी कार्रवाई करते हुए निरीक्षक तेजपाल प्रबंधक थाना बाढडा की टीम ने प्रवासी श्रमिक की हत्या करने के मामले में 02 ऑपचारिक बालकों सहित 07 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

आरोपियो की पहचान अभिषेक उर्फ शाका, रविन्द्र उर्फ कालिया, मोहित, कमलजीत व साहिल उर्फ पप्पी के रुप में हुई है। आरोपियो को माननीय अदाल में पेश करके 04 आरोपियो का 04 दिन का रिमांड हासिल करके गहनता से पुछताछ की गई । अभिय़ोग में प्रभावी कार्रवाही करते हुए आठवें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मोहित पुत्र सतपाल वासी बिरही कलां की रुप में है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन का रिमांड हासिल किया गया। अभियोग में गहनता से जांच जारी है ।