Charkhi Dadri News : पुलिस ने मात्र 24 घंटे में किया गिरफ्तार

0
89
Police arrested in just 24 hours
पुलिस द्वारा गिरफ्तार हत्योरापी पवन कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव पिचौपा खुर्द में रात में सोते समय, घर के बाहर कस्सी से हमला करके अपने चाचा की हत्या करने के मामले में हत्यारोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। हत्यारोपी का माननीय अदालत में पेश किया गया जहंा अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस की दी शिकात में मृतक की बेटी पूजा ने बताया कि उसके दोनों भाई प्रदीप व मोहित सालासर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। उसके पिता रामफल जो खेती बाड़ी का काम करते थे वो पशुओं की देखभाल के लिए घर के सामने पशुओं के समीप चारपाई डालकर हर रोज की भांति वहां सो रहा था।

जबकि वह और उसकी मां मकान के अंदर सो रही थी। रात को उनके मकान के सामने झगड़े का शोर सुनाई दिया। उसने मकान का गेट खोल कर देखा तो उनका पडोसी पवन कस्सी से उसके पिता रामफल को चोट मार रहा था। उसने शोर मचाया तो वह कस्सी को मौके पर ही छोडक़र वहां से भाग गया। बाद में ग्रामीण उसके पिता को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूजा ने बताया कि आरोपी उनके घर के बाहर घूमता रहता था। जबकि उसके पिता उसे घर के बाहर घूमने से टोकते थे। उसी रंजिश के चलते उसने कस्सी मारकर उसके पिता की हत्या की है। बाढड़़ा थाना पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर आरोपी पवन के खिलाफ केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरु कर दी ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने आरोपित की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया । इन्ही निर्देशों की पालना करते हुए निरीक्षक तेजपाल प्रबंधक थाना पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी पवन पुत्र रणसिहं वासी पिचौपा खुर्द को बिंदरावन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त कस्सी को कब्जा पुलिस में लिया। आरोपी शराब पीने का आदी था और शराब पीने के लिए गली में आता जाता रहा था। मृतक रामफल आरोपी को गली में आते जाते शराब ना पीने के लिए कहता था। इसी रंजिश के कारण आरोपी पवन ने कस्सी से हमला करके रामफल की हत्या कर दी थी। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया जो माननीय अदालत द्वारा जेल भेजने के आदेश दिए।