Charkhi Dadri News : पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टीम ने मार्च पास्ट किया

0
169
Police and paramilitary forces team march past
प्रदेश के निश्पक्ष व शंातिप्रिय चुनाव के लिए पुलिस व कस्बे में मार्च पास्ट करती पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश के निश्पक्ष व शंातिप्रिय चुनाव के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति सदभावना सुरक्षा का संदेश दिया। चरखी दादरी पुलिस अधिक्षक पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च मुख्य चौक सहित सभी सडक़ों पर निकाला गया। बाढड़ा के डीएसपी भारत भुषण व थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी पूजा वशिष्ठ आईपीएस के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, विशाल कुमार की अगुवाई में जिला पुलिस का अर्ध सैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में पुलिस बल ने बाढडा विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। उच्च पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

5 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं 

5 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। चुनाव घोषणा उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिला चरखी दादरी में विधानसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस टीमों ने बाढडा एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी मतदान केन्द्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं।

जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से यह भी ही अपील की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।