Charkhi Dadri News : पर्यावरण सरंक्षण पर कविता पाठ आयोजित

0
159
Poetry recitation organized on environmental protection
कस्बे में मेद्यावी प्रतिभाओं को सम्मानित करते बीईओ व रेंज अधिकारी रविंद्र कुमार व समाजसेवी रामकुमार बाढड़ा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विजन फाऊंडेशन इंडिया द्वारा मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाढङा में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान जलकरण व वन रेंज अधिकारी रविंद्र सिंह विशेष रूप से पहुंच कर विद्यार्थियों का हौसला बढाया।

पर्यावरण तेजी से खराब होता जा रहा है कि आने वाले समय में उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण सिंह ने कहा कि आज किसने पर्यावरण हम सब की प्राथमिक जरूर बन चुकी है यह इतनी तेजी से खराब होता जा रहा है कि आने वाले समय में उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा इसलिए आज इस पर काम करने की बहुत अधिक आवश्यकता है उन्होंने स्कूल प्रशासन व वन विभाग का जो सहयोगी इस कार्यक्रम में रहा है उसको भी उसकी भी विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि विजन फाऊंडेशन इंडिया आज बहल क्षेत्र में अनेक मुद्दों पर काम कर रहा है जिसमें पर्यावरण भी एक है।

इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी रविंद्र सिंह ने वन विभाग की तरफ से पर्यावरण की इस मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन के साथ बच्चों को 300 पौधे वितरित किए और उन्हें अपने घर पर ले जाकर इन्हें लगाने और संभालने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजन फाऊंडेशन इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा कुमारी पबीता ने कहा कि हम मुख्य रूप से शिक्षा व पर्यावरण को लेकर के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। जिस प्रकार का सहयोग आप सब लोगों से हमें मिल रहा है हम आपको आश्वासन देते हैं कि हम अपने क्षेत्र के लिए अलग करके दिखाएंगे।

प्रसिद्ध समाज समाजसेवी रामकुमार बाढङा ने कहां की इस समय ऐसे संगठन की क्षेत्र को बहुत जरूरत है जो इन मुद्दों पर विशेष रूप से कम करें और अच्छा परिणाम समाज के लिए लेकर आये, हम अपनी तरफ से पूरा सहयोग इस कार्य के लिए करेंगे। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम अर्चना, द्वितीय निक्की व तृतीय स्थान लक्ष्मी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन विजन फाऊंडेशन इंडिया के अध्यक्ष चंद्रवीर आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य करण सिंह, सुखवीर सिंह, कमला, नीलम, संतोष, प्रमिला, संजय कुमार व सैकड़ो विद्यार्थी शामिल हुए।