Charkhi Dadri News : पीएम, सीएम, सांसद, जिला प्रमुख सब हमारे हैं तो ना बजट की चिंता ना काम में देरी की, हर गांव का अलग पोर्टल होगा जिसमें समस्या व सुविधा का पूरा ब्यौरा होगा

0
50
PM, CM, MP, District Chief are all ours, so there is no worry about budget or delay in work, every village will have a separate portal which will have complete details of problems and facilities.
कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलते नवनिर्वाचित्त विधायक उमेद पातुवास।
  • धन्यवादी दौरे के साथ ही समस्याओं का पत्र भी लूंगा, एक साल में मार्डन विधानसभा क्षेत्र बनाना ही एकमात्र लक्ष्य: उमेद पातुवास

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। देश में पीएम, सीएम से लेकर सांसद जैसे सब नेता जनता के बीच से चुने गए ग्रामीण आंचल के हमारे नेता हैं और अब विधायक भी भाजपा संगठन के सदस्य के रुप में मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को चुना गया है इसीलिए ग्रामीण विकास के किसी क्षेत्र में धनराशी की कमी नहीं रहेगी। सीएम नायबसिंह सैनी व सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से जल्द ही बीस करोड़ से अधिक राशी की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास का तोहफा देंगे।

यह बात उन्होंने कसबे के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है। कांग्रेस केवल पर्ची सिस्टम चलाने का प्रलोभन देती रही लेकिन प्रदेश की जागरुक जनता ने भाजपा के पारदर्शी शासन, राष्ट्र हितैषी भावना को महत्व देते हुए उनके पक्ष में जमकर मतदान किया गया और वह जीत कर विधानसभा में पहुंचे जिसके लिए वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता वह अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हर गांव के चौक में प्रशासन के साथ जाकर लोगों से उनकी समस्याओं का पत्र लेकर जल्दी से जल्दी उनका समाधान करवा कर निर्धारित एक वर्ष में इस विधानसभा को प्रदेश की सबसे माडर्न क्षेत्र के रुप में तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

प्रदेश सरकार में इस क्षेत्र के हितों के लिए उनकी पैरवी में कोई कमी नहीं रहेगी बल्कि और ज्यादा प्रयास करेंगे। मतगणना के बाद वह राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं से मुलाकात कर आभार प्रकट करने गए थे और अब उनका पूरा समय उपमंडल में ही जनता के मध्य बितेगा। इस क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधा, सडक़ों व बड़े सडक़मार्गो का नवीनीकरण करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरी सजगता से कदम उठाए जाऐंगे। उनके साथ जिला पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, धर्मसेना प्रदेश मिडिया प्रभारी महेन्द्र शर्मा बाढड़ा, डा. अजय शर्मा भांडवा, शमशेर पंचगावां, हवासिंह सनवाल, सुनील पिलानिया, देवराज शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : समाजवादी चिंतक सरपंच मांगेराम डोहका नहीं रहे