Charkhi Dadri News : नीरज चौधरी खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों ने नशामुक्ति जनचेतना व योग शिविर

0
67
Players participated in de-addiction public awareness and yoga camp at Neeraj Chaudhary Sports Stadium.
गांव कालुवाला के नीरज चौधरी खेल समिति के आह्वान पर नशामुक्ति जनचेतना व योग शिविर में भाग लेते युवा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कालुवाला के नीरज चौधरी खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों ने नशामुक्ति जनचेतना व योग शिविर का आयोजन कर युवाओं को खेल गतिविधियों को अपनाने का आह्वान किया।गांव कालुवाला के नीरज चौधरी खेल समिति द्वारा नशाविरोधी जन मिशन अभियान के तहत खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों ने नशामुक्ति जनचेतना व योग शिविर में युवाओं को नशे की लत को दूर भगाने के लिए आगे बढकर विरोध करने व युवा ताकत को उनके भविष्य की रक्षा करने की अपील की। हेंडबाल कोच दिनेश बलौदा व संदीप कादयान ने बताया कि प्रत्येक युवा को एक मनपसंद खेल का चयन कर उसपर कड़ी मेहनत करनी चाहिए सफलता उनके कदम चुमेगी। खिलाडिय़ों ने जनचेतना अभियान में आमजन को जागृत किया। अभियान में कोच दिनेश सांगवान, विकास सांगवान, संदीप सिंह, मा. अनिल, प्रदीप कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : मांढी केहर कालेज में पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त ने किया एन एस एस को संबोधित