Charkhi Dadri News : कालुवाला के नीरज चौधरी खेल स्टेडियम की खिलाड़ी अनुष्का का राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी टीम में चयन

0
6
Players Exclusive of Neeraj Chaudhary Sports Stadium of Kaluwala selected in National School team (2)
राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी टीम में चयनित खिलाड़ी अनुष्का।
  • कालुवाला की बेटी करेंगी नाम रोशन

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मध्य प्रदेश के नरसिंहपूर में होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी चैंपियनशीप में प्रदेश की तरफ से भागीदारी करने वाली टीम में गांव कालुवाला की अनुष्का अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगी। उनके चयन से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है और सभी उनको एक बेहतरीन खिलाड़ी होने की बधाई देते हुए टीम को विजयी दिलवाने की शुभकामनाएं दी।

गांव कालुवाला निवासी किसान जोगेन्द्र सिंह की सभी चारों लड़कियां कबड्डी टीम में शामिल होकर राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्पर्धाओं में इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। गांव के ही नीरज चौधरी खेल स्टेडियम की 17 वर्ष आयुवर्ग की खिलाड़ी अनुष्का का भी हरियाणा प्रदेश की तरफ से भागीदारी करने वाली स्कूली टीम में चयन हुआ है और वह अन्य खिलाडिय़ों के साथ 16 नवंबर से 20 नवंबर तक मध्य प्रदेश के नरसिंहपूर में होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी चैंपियनशीप में अपना कौशल दिखाऐंगी।

वह पिछले एक माह से वरिष्ठ कोच संदीप सिंह के मार्गदर्शनमें सुबह शाम पसीना बहा रही हैं। गांव कालुवाला निवासी प्रदीप सांगवान व अनिल कुमार ने बताया कि अनुष्का अपनी बड़ी तीन बहनों के खेलों से प्रेरित होकर पिछले तीन साल से कबड्डी से जुड़ी है और राज्य स्तरीय मुकाबलों में अनेक पदक जीत चुकी है। अब राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी चैपियनशीप में उनके कौशल से टीम के विजयी होने की पूरी संभावना है। समाजसेवी नीरज चौधरी ने उनके चयन होने पर बधाई देते हुए विजेता बनकर लौटने की शुभकामनाएं दी हैं।