Charkhi Dadri News : पौधे जीवनदायक, इनका संरक्षण जरूरी: आरएफओ रविंद्र

0
132
Plants are life giving, their conservation is necessary: ​​RFO Ravindra
कारी दास स्कूल में पौधागिरी अभियान के अंतर्गत पौधे वितरित करते हुए वन राजि

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। कारी दास स्कूल में पौधागिरी अभियान के अंतर्गत पौधे वितरित करते हुए वन राजिक अधिकारी रविंद्र राणा ने यह बात कही।

शिक्षा विभाग द्वारा बाढड़ा खंड में 17780 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया

शिक्षा विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं छात्रों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़े इसको लेकर चलाए जा रहे अभियान पौधागिरी के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारी दास में पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरएफओ बाढड़ा रविंद्र राणा उपस्थित रहे। पौधागिरी अभियान के नोडल अधिकारी हरपाल आर्य ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बाढड़ा खंड में 17780 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक छात्र को एक पौधा लगाना है।

छात्रों को पौधे को संरक्षित रखने के लिए आंतरिक मूल्यांकन में अंक दिए जायेंगे। छात्रों को पौधे वितरित करते हुए आरएफओ रविंद्र ने कहा कि पौधारोपण के लिए यह मौसम पूरी तरह से अनुकूल है। मानसून के दौरान लगाए गए पौधों के लगने की संभावना अधिक रहती है। स्कूलों के लिए बाढड़ा रेंज की तीनों नर्सरियों में प्राप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध हैं। इस अवसर पर पौधागिरी खंड कोऑर्डिनेटर सुंदरपाल फौगाट ने बताया कि बाढड़ा खंड के अंतर्गत विद्यालयों में पौधागिरी अभियान का प्रतिदिन अवलोकन किया जा रहा है और जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट द्वारा 10 जुलाई तक इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बलवान फौगाट, इको क्लब जिला समन्वयक प्रीतम सिंह, अनिल कुमार, रविंद्र, नरेश, कुलदीप, सुंदर आदि उपस्थित रहेc