(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव पिचोपा कलां में जय दादा दोहला माइंस के द्वारा बड़े स्तर पर सामूहिक सालाना पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जय दादा दोहला माइंस के कर्मचारियों व मैनजमेंट के द्वारा 500 पौधों का रोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने आये हुए जय दादा दोहला माइंस के डायरेक्टर राकेश बेनिवाल ने बताया कि वे हर वर्ष पर्यावरण संगरक्षण के लिए पौधा रोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित करते है और हर साल हजारो पौधों का रोपण किया जाता है। इस साल भी बरसाती मौसम में करीब 2 हजार पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। ये लक्ष्य 3 चरणों मे पूरा किया जाएगा।

पर्यावरण को हरा-भरा रखना हमेशा से ही राकेश बेनिवाल का एक मुख्य उद्देश्य रहता है। इस दौरान मिमिंग जोन के आसपास व क्रेशर जोन में करीब 500 पौधे लागए गए। इस दौरान गाव पिचौपा कलां के ग्रामीणों ने भी बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया व सहयोग किया व जय दादा दोहला माइंस को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

डायरेक्टर राकेश बेनिवाल ने बताया कि बरसाती मौशम पोधो के लिए एक वरदान साबित होता है इस मौसम में लागए गए पौधे 90 प्रतिशत विकशित होते है। डायरेक्टर राकेश बेनिवाल ने बताया कि वे पर्यवरण के प्रति विशेष जागरूकता रखते है। समय-समय पर वे इस तरह के कार्यक्रमों का अयोजन करते रहते है, जिससे पर्यवारण संगरक्षण हो सके। उन्होंने बताया कि केवल पौधे लगाना ही नही उनका पूर्ण विकास।