(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। बौंद जल सेवाएं मंडल भिवानी के कर्मचारियों द्वारा इंजीनियर गौरव लाम्बा, कार्यकारी अभियंता की देखरेख में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई उन्होंने बताया की बातावरण के संतुलन के लिए जल और वायु का संतुलन बहुत जरुरी है और जो केवल वृक्षारोपण एवं पानी को संरक्षित करके किया जा सकता है इस बार हमने लगभग 3000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है।

हिम सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पानी बचाने का अनुरोध करते है वृक्षारोपण में श्री अजय देसवाल और श्री बिजेन्दर उप मंडल अधिकारी जय भगवान, सुमित, दीपक, विकास, सुमित एवं अमरजीत कनिष्क अभियंता व् उनकी टीम मौजूद रही।