Charkhi Dadri News : आईटीआई सांतौर में पौधारोपण अभियान चलाया

0
142
Plantation campaign launched in ITI Santor
सांतौर आईटीआई में पौधारोपण करते डिप्टी सुपरिटेंडेंट विकास मल्हान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव सांतौर स्थित आईटीआई परिसर में पौधारोपण अभियान का आयोजन प्रधानाचार्य कमल खजूरी की अगुवाई में चलाते हुए नीम, नींबू और जामुन के कुल 110 पौधे लगाए गए। सभी ट्रेडों को समान रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई और सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया।

ऑफिस इंचार्ज, डिप्टी सुपरिटेंडेंट विकास मल्हान ने बच्चों को पेड़ लगाने का महत्व बताते हुए समझाया कि किस प्रकार पौधे हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं। सुमित कुमार ने बच्चों की अलग-अलग टीमें बनाकर उन्हें विभिन्न कार्य सौंपे, जिससे सभी ने मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाया।

प्रधानाचार्य कमल खजूरी ने सहयाोगियों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के अभियानों से हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है और हमें अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके पर जगदीप, मनीष, सहायक अनूप,  सतीश, राकेश,  किरण बाला, मुकेश,  जयबीर,  धर्मेंद्र, रविंद्र और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।