Charkhi dadri News : जगरामबास स्कूल में पौद्यारोपण अभियान चलाया

0
172
Plantation campaign conducted in Jagrambas School
गांव जगरामबास के राजकीय विद्यालय में पौद्यारोपण करते जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। गांव जगरामबास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने पौद्यारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम शुरु कर पांच सौ की संख्या में छायादार, फलदार व औषधि पैदा करने वाले पौद्ये लगाए।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय जगरामबास परिसर में मुख्याध्यापक  बलवान सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण सरंक्षण के तहत पौद्यारोपण अभियान का उद्घाटन करते हुए जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने पौद्यारोपण कर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आक्सीजन पर ही मानव जीवन टिका है। उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें सिर्फ आक्सीजन ही नहीं बल्कि औषधियां भी मिलती है। साथ ही भूमि कटाव से भी सुरक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है। स्वयं सेविकाएं इस बात को पुख्ता करे कि पौधा रोपण करने के साथ-साथ वे पौधों की सुरक्षा के लिए भी तत्पर रहे। स्कूल मुखिया बलवान सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बाढड़ा खंड में 17780 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक छात्र को एक पौधा लगाना है। छात्रों को पौधे को संरक्षित रखने के लिए आंतरिक मूल्यांकन में अंक दिए जायेंगे। छात्रों को पौधे वितरित करते हुए आरएफओ रविंद्र ने कहा कि पौधारोपण के लिए यह मौसम पूरी तरह से अनुकूल है। मानसून के दौरान लगाए गए पौधों के लगने की संभावना अधिक रहती है। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने जन्म दिवस पर पौधा रोपण करने की शपथ ली। कार्यक्रम के तहत पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम शुरु कर पांच सौ की संख्या में छायादार, फलदार व औषधि पैदा करने वाले पौद्ये लगाए। कार्यक्रम में ठेकेदार पवन कुमार, मा. रामबीर श्योराण, जगबीर सिंह, सोमबीर सिंह, लज्जेराम, देवेन्द्र सिंह, कुलदीप पीटीआई, गुणपाल सिंह, रामबीर, राजकुमार शर्मा, संदीप धनखड़इत्यादि शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।