Charkhi Dadri News : एक-एक पेड़ शहीदों के नाम लगाए : बबीता श्योराण

0
107
Plant one tree each in the name of martyrs: Babita Sheoran
गांव द्वारका में शहीद गुलाब सिंह स्मारक में पेड़ लगाओं अभियान के तहत पौधरोपण करते हुए बबीता श्योराण ।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव द्वारका में शहीद गुलाब सिंह स्मारक में पेड़ लगाते हुए बबीता श्योराण ने कहा कि एक-एक पेड़ उन शहीदों के नाम लगाए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान मातृभूमि की रक्षा करते हुए न्यौछावर कर दिए। पिछले कुछ दिनों से पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत आज गांव द्वारका में बबीता श्योराण की टीम ने पेड़ लगाओं अभियान के तहत पोधरोपण किया।

बबीता श्योराण ने कहा कि पेड़ पौधों से ही हर मनुष्य व प्राणी इस संसार में जीवित रह सकता है। पेड़ों से ही मानव जीवन व जीव जंतुओं का कल्याण हो सकता है। आए दिन बढ़ रहे तापमान का मु2य कारण भी पेड़ों की अत्यधिक कटाई माना गया है। आधुनिक युग में बढ़ रही जनसं2या वृद्धि दर भी पेड़ पौधों को काट कर मकान बनाने के लिए पेड़ पौधों की कटाई कर रही है जिससे पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

गांव द्वारका के वीर सपूत शहीद गुलाब सिंह स्मारक स्थल पर पेड़ पौधों को लगाया जा रहा है। बारिश का दौर शुरू हो गया है और पेड़ पौधे लगाने का कार्य जोरों पर शुरू हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र डांडमा ने बताया कि बबीता श्योराण जैव विविधता बोर्ड चरखी दादरी समन्वयक होने के साथ साथ पेड़ पौधे लगाने पर भी काफी जोर शौर से टीम के साथ मिलकर पिछले दिनों से लगभग हजारों की सं2या में पेड़ पोधे लगाने का अभियान चलाया हुआ है। आने वाले समय में लगभग हजारों पेड़ और लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर संदीप द्वारका, जितेंद्र डांडमा, रामौतार बुद्धशैली, बबीता बाना, डा1टर हलमंत, बबीता श्योराण, देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, जयभगवान,प्रवीण कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।