(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय शिक्षण संस्थान पी. एच. स्कूल में खेल दिवस के अवसर पर सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जूनियर विद्यार्थियों के लिए बैलून रेस, बाधा दौड़ ,बैलून संतुलन रेस, रॉक एंड रोल फन गेम और सीनियर विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इसका सफल संचालन पीटीआई जयवीर सिंह ने किया।

इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर आयोजित अंडर-14 की नेटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गाँव झोझू में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में छात्र नमन ने परचम लहराया और स्टेट के लिए क्वालीफाई किया। इस अवसर पर प्राचार्या अंजू शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।