Charkhi Dadri News : समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का हो रहा निदान

0
148
People's problems are being solved through Samadhan Camp
आयोजित शिविर में समस्याएं सुनते हुए सीईओ प्रदीप कौशिक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। समाधान शिविर के माध्यम से जनसेवा को समर्पित होकर प्रशासन व सरकार अपना दायित्व निभा रही है। जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। मंगलवार को जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है। शिविर में आने वाली शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट सरकार द्वारा बनाए गए समाधान प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। उन्होंने शिकायतों को संबंधित विभागों के समाधान के लिए भेजते हुए अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी इन शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए इनका समाधान करवाएं।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा जिला व उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं। शिकायतों पर मौके पर ही संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो शिविर में उनका समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। यानि लोगों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय अथवा एक कक्ष से दूसरे कक्ष या एक टेबल से दूसरी टेबल पर जाने की जरूरत नहीं है।