Charkhi Dadri News : फूट डालो राज करो की नीति का जनता देगी मुंहतोड जवाब: बलवंत फौगाट

0
94
People will give a befitting reply to the policy of divide and rule: Balwant Phogat.
लोगों से मिलते कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधान खाप फौगाट बलवंत फोगाट नंबरदार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। बीजेपी के नेता एक बार फिर से विधानसभा के चुनावों को सिर पर आया जानकर जात पात का पासा फेंक जतना को बरगलाना चाहते है उनकी यही कोशिश है कि हरियाणा का भाईचार किसी भी तरह से टूट जाए जिससे कि उनको चुनावों में लाभ मिल सके।

लेकिन विगत में भी ऐसी कोशिश को हरियाणा के निवासियों ने पूरी तरह से विफल कर दिया था, जबकि इस सरकार की चाल को समझते हुए 36 बिरादरी ने आपस में एक दूसरे के सुख दुख को सांझा समझ कर आगे बढकर सहयोग सहित काम किया, अब भी इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।यह बात गांव साहुवास, पांडवान, पैंतावास कलां आदि में कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधान खाप फौगाट बलवंत फोगाट नंबरदार ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दौरान ग्रामीणों से जनसंपर्क के दौरान कही। हर गांव में ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया व फूलमालाएं तथा पगडी पहना कर सम्मानित करते हुए अपना प्रेम प्रदर्शित किया गया।

बीजेपी के खिलाफ जनता आज पूरा मूड बना चुकी है कि इस दोमुंही पार्टी का सूपडा साफ करना

बलवंत फौगाट ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जनता आज पूरा मूड बना चुकी है कि इस दोमुंही पार्टी का सूपडा साफ करना है, इनके कहने में मीठी मीठी बातें होती है, करने में कुछ नहीं होता है अगर कुछ कर सकते है तो बस अंग्रेजों की तरह इनकी नीति हमेशा रहती है कि फूट डालो और राज करो, लेकिन आज हर एक हरियाणावासी पढा लिखा व समझदार है इनकी मक्कारी नहीं चलने वाली। बीजेपी ने हर वर्ग जात पात की राजनीति भाई को करते हुए भाई से भाई लडाने का काम किया है, किसानो की दयनीय हालत है, इस सरकार से कर्मचारी व्यापारी जवान बेरोजगार सभी परेशान है। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हूडा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी व जो भी वायदे जनता से किए जा रहे है वो सभी पूरे किए जाएंगे। इस दौरान सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।