Charkhi Dadri News : बिजली-पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन

0
70
People protested by blocking electricity and water problem
जाम लगा रहे लोगों को समझाते हुए शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार व उनकी टीम।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। शहर के सरदार झाडू सिंह चौक पर मंगलवार सुबह लोगों ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। लोगों ने नारेबाजी कर विभागों और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे और जाम खोलने के लिए समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद लोग अपनी बात पर अड़े रहे और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।

यहां बता दें कि शहरवासी पिछले कई दिनों से सीवर और पेयजल की समस्या का सामना कर रहे हैं। इसी बात को लेकर 3 वार्डों के लोग मंगलवार सुबह लगभग पौने 10 बजे शहर के सरदार झाडू सिंह चौक पर एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने अवरोधक डालकर सडक़ पर जाम लगा दिया। इसके चलते यहां वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई। जाम लगाने के करीब आधा घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत की।

इसके बाद शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देते हुए लोगों से जाम खोलने का आग्रह किया, लेकिन लोगों ने स्पष्ट इंकार कर दिया। लोगों ने बताया कि एक बार पहले भी वे जाम लगा चुके हैं और उस दौरान बिजली निगम व पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों ने जल्द समस्या का स्थाई समाधान करने का आश्वावन दिया था जो अब तक पूरा नहीं किया गया है।

लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से बिजली और पानी समस्या का संकट झेल रहे हैं इसलिए अब उनका सब्र पूरी तरह जवाब दे चुका है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर काम में लापरवाही बरतने और समस्याओं पर संज्ञान न लेने का आरोप लगाया। अब उन्होंने प्रशासन से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है।