Charkhi Dadri News : कांग्रेस और भाजपा की बजाए अपने उम्मीदवार को जिताएगी बाढड़ा की जनता: सोमबीर घसौला

0
148
People of Badhra will make their candidate win instead of Congress and BJP: Sombir Ghasaula
निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला का फूल मालाओं से स्वागत करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला ने कहा कि बाढड़ा की जनता कांग्रेस और भाजपा को छोड़ मुझे जिताएगी। भाजपा से हर वर्ग परेशान है और कांग्रेस ने यंहा से डम्मी प्रत्याशी उतरा है जिससे बाढड़ा की जनता को दोनों पार्टियों से दूरी बनाकर उन्हें अपना समर्थन दे रही है। जिसका अहसान मै कभी नहीं उतार सकता लेकिन बाढड़ा की जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयासरत रहूंगा।

क्षेत्र की जनता से वायदा करता हूं कि आपके हितों के लिए आपके बीच रहकर अंतिम सांस तक संघर्ष व अपकी सेवा करुंगा

उन्होंने ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह और उसका परिवार का विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता से पारिवारिक जुड़ाव है और जनता की राय व मेरी जनहितैषी विचारधारा के कारण के बाद ही मै नीर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा था। मुझे सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि बाढड़ा की जनता मेरे चुनाव को अपना चुनाव समझकर चुना खुद लड़ रही है। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता से वायदा करता हूं कि आपके हितों के लिए आपके बीच रहकर अंतिम सांस तक संघर्ष व अपकी सेवा करुंगा। उन्होंने कहा कि वे विधायक बनने के बाद अपने क्षेत्र की जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा बजट लाकर जनता को शिक्षा,चिकित्सा, सडक़ बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करूंगा। अपने मतदाता के आशीर्वाद से उनको हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं रहने देंगे। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने नर्दलीय प्रत्याशी सेमवीर घसौला का फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने पूंजीपति व्यवस्था से किसान, गरीब मजदूर व कमेरे वर्ग का शोषण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता सरकार की नीतियों से पूरी तरह असंतुष्ट है और सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। गरीब परिवार की ग्रहणियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्षन देकर उनसे 12 सौ रुपये प्रति सिलेंडर वसूला गया वहीं देश की जनता को अब तक का सबसे अधिक पेट्रो का भाव देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से हलके में जनसेवा कर रहे है जिसके तहत छात्राओं को निशुल्क बस यात्रा तथा आंखो के कैंप सहित अनेको कार्य किए हैं। भविष्य में भी वे जनता के बीच रह कर जनसेवा करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपति व्यवस्था से किसान, गरीब मजदूर व कमेरे वर्ग का शोषण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता सरकार की नीतियों से पूरी तरह असंतुष्ट है। गरीब परिवार की ग्रहणियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्षन देकर उनसे 12 सौ रुपये प्रति सिलेंडर वसूला गया वहीं देश की जनता को अब तक का सबसे अधिक पेट्रो का भाव देना पड़ रहा है। कृषि क्षेत्र में अनुबंधित बीमा कंपनियां सरकार से सांठगांठ कर भोलेभाले किसानों से मनमाने पैसे वसूल कर रही है। फसलों पर बार बार प्राकृतिक आपदा की मार के बाद उनके नुकसान का भरपाई करने की बजाए कंपनियां ही प्रदेश को छोड़ कर भाग जाती हैं जो गैर लोकतांत्रिक कार्यवाही है।

रोजगारी ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है जिससे देश व प्रदेश में आज बढती महंगाई, बेरोजगारी ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है। जनता बिजली पानी के लिए तरस रही है जो सरकार की अनुभवहीन कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण है। आज हरियाणा सरकार की युवा वर्ग विरोधी मानसिकता के चलते प्रदेश बेरोजगारी के पैमाने पर एक नंबर पर आ चुका है जिससे आज घर घर मे शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के किसान की बार बार प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हुई फसलों का जानबूझकर मुआवजा राशि वितरण नहीं की जा रही है जो अन्नदाता के साथ अन्याय है। भाजपा जाति पाति को बढावा देकर आपसी भाईचारे व भारतीय संस्कृति को खराब करने का प्रयास कर रही है।