Charkhi Dadri News : कस्बे के जांगिड़ धर्मशाला में पहुंचे पार्टी पर्यवेक्षकों ने धरातली हालात पर आमजन से रायशुमारी की

0
244
Party observers reached Jangid Dharamshala in the town and polled the general public on the ground situation.
कस्बे में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलते राजस्थान के जनस्वास्थ्य, भूजल विभाग के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजस्थान के जनस्वास्थ्य, भूजल विभाग के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने केन्द्र हो या हरियाणा, राजस्थान हर जगह   विकास को प्राथमिकता दी है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कम समय में अभूतपूर्व योजनाएं संचालित कर आमजन का दिल जीत लिया है। पार्टी में पीएम की अगुवाई में सभी वरिष्ठ नेता टिकट के काम में लगे हैं वहीं दूसरी पंक्ति के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं।

राजस्थान की भजनलाल सरकार के फैसलों से कांग्रेस की हालत दयनीय: कन्हैया लाल

यह बात उन्होंने कस्बे के जांगिड़ धर्मशाला में बूथ प्रहरियों, शक्ति केन्द्र प्रमुखों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कही। बैठक में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी, उमेद पातुवास, जिलाध्यक्ष किरण कलकल इत्यादि सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव एक परिवार की राजनीति को बढावा दिया है जबकी भाजपा राज में छतीस बिरादरी के जनकल्याण के लिए काम किया है।

आजादी के सत्तर साल बाद कांग्रेस से जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 नहीं हट पाई और वर्ष 2014 तक हथियार, दवाएं व खाद बीज विदेशों से मंगवाए जा रहे थे लेकिन आज हमारे देश की बड़ी बड़ी कंपनियां अनेक तरह के हथियार तैयार करती है वहीं कोरोना जैसी महामारी में भी हमारी दवाईयां विदेशों में सबसे अधिक मांग थी जिसकी पूर्ति कर हम आत्मनिर्भर बने हैं। पीएम की अगुवाई में भारत के किसान, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी सबसे अधिक समृद्ध बने हैं वहीं हमारा सुरक्षा ढांचा व आर्थिक क्षेत्र सबसे अधिक मजबूत है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया।