(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा खंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी की अगुवाई में मांढी पहुंच कर यूपीएससी परीक्षा उतीर्ण करने वाले जितेन्द्र मांढी का स्वागत करते हुए उनकी सफलता पर उनको बधाई दी।
गांव मांढी में आयोजित कार्यक्रम में संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा उतीर्ण करने वाले युवक जितेन्द्र कुमार का अभिनंदन करते हुए पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के बलबूते न केवल अपना भविष्य संवारा है बल्कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है जो उनको आगे बढने में संजीवनी का काम करेगा। एक किसान परिवार की संतान अपनी प्रतिभा के बल पर आज देश की सबसे जटिल परीक्षा उतीर्ण कर राष्ट्रसेवा करेगा जिससे लोगों में खुशी की लहर है। उनके अलावा संत प्रीतानंद विद्यालय जेवली के संचालक नवीन प्रकाश, पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार, सरपंच जितेन्द्र, अनिल बाढड़ा, प्रविंद्र जेवली, जयप्रकाश, फौजी जयबीर सिंह, लखीराम बैनीवाल इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : जिला कलक्टर ने जमीन मल्कियत, हस्तांतरण, ऋण की डीड का शुल्क किया दौगुना