Charkhi Dadri News : क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सिंचाई मंत्री की अगुवाई में हथिनीकुंड बैराज का निरीक्षण किया

0
65
Panchayat representatives of the area inspected Hathnikund Barrage under the leadership of Irrigation Minister.
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के नेतृत्व में हथिनी कुंड, ताजेवाला डेम का जायजा लेते किसान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों, पंच सरपंचों ने प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के नेतृत्व में हथिनीकुंड बैराज, ताजेवाला हेड, सरस्वती का उद्गम स्थल आदिबद्री पहुंच कर वहां से प्रदेश के दक्षिणी हरियाणा में भेजी जा रही जलापूर्ति का जायजा लिया। इस दौरान सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने उनके समक्ष दावा किया कि दक्षिणी हरियाणा के लिए सीधे हिमाचल प्रदेश की मदद से सीधे पाईप लाईनों से पानी आपूर्ति कर कृषि व घरेलू क्षेत्र में सौ फिसदी जल की आपूर्ति पर बड़ा बजट खर्च किया जाएगा।

प्रदेश की महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी आज लेाकसभा क्षेत्र के अलग अलग गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश को नहरी जल आपूर्ति करने वाले बड़े बड़े डैमों का जायजा लेने पहुंची तथा प्रदेश स्तर के अधिकारियों के साथ वहां पर बैठकर प्रत्येक नहर को मिलने वाले पेयजल पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा दक्षिणी हरियाणा के अंतिम छोर तक तेजी से पानी पहुंचाने के लिए और ज्यादा नवीनीकरण व पुराने उपकरणों में बदलाव पर अह्म फैसलें लेकर सीएम नायबसिंह सैनी से जल्द ही उनको मंजूरी दिलवाने का भरोसा दिया।

पंचायत समिति के पूर्व सदस्य विजय खोरड़ा, संदीप घसौला, जगबीर चांदनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदर बाढड़ा, सुरजभान, पूर्व सरपंच रमेश, राकेश श्योराण, आनंद कुमार, देवीलाल इत्यादि दादरी जिले के अलग अलग गांवों के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने आज प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के नेतृत्व में हथिनीकुंड बैराज, ताजेवाला हेड, सरस्वती का उद्गम स्थल आदिबद्री पहुंच कर वहां से प्रदेश के दक्षिणी हरियाणा में भेजी जा रही जलापूर्ति का बहाव का जायजा लिया तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की।

नहरों के समीप जल को एकत्रित कर क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर में ईजाफा करेन के लिए बड़ा बजट स्वीकृत करवाने का भी संकेत दिया

श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को निदेर्श दिया कि भिवानी, दादरी, नारनौल क्षेत्र में नहरी पानी में ज्यादा से ज्यादा मात्रा को किस तरह बढाया जाए तथा नहरों के समीप जल को एकत्रित कर क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर में ईजाफा करेन के लिए बड़ा बजट स्वीकृत करवाने का भी संकेत दिया। अधिकारियों के साथ उन्होंने बारिकी से डेम को देखा तथा इस दौरान किसानों से मुलाकात करते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने उनके समक्ष दावा किया कि वह अपने क्षेत्र को सूखा नहीं रहने देगी और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल की तर्ज पर जितना भी सरकारी पैसा लगे उसको खर्च करके दक्षिणी हरियाणा में जल का बड़ा भंडारण केन्द्र बनाने पर भी विचार चल रहा है।

दक्षिणी हरियाणा के लिए सीधे हिमाचल प्रदेश की मदद से सीधे पाईप लाईनों से पानी आपूर्ति कर कृषि व घरेलू क्षेत्र में सौ फिसदी जल की आपूर्ति पर बड़ा बजट खर्च किया जाएगा। कई किसानों ने उनको बताया कि वर्षो पहले एसवाईएल का पानी लाने के लिए जो काम चल रहा था उसका उस समय के हमारे बुजर्ग क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्व सीएम बंसीलाल के साथ पहुंच कर मौका मुआयना करवाया था जिस पर उन्होंने हैरानी प्रकट की थी यहां से पानी पहुंचेगा लेकिन बाद मेंवह राजनीति की भेंट चढ गया है। सिंचाई मंत्री ने सभी किसानों को जल्द ही नहरी पानी में वृद्धि का भरोसा दिया।

Charkhi Dadri News : काकड़ौली हुक्मी में योग शिविर संचालित