(Charkhi dadri News) बाढड़ा। गांव मांढी केहर में शामलाती भूमि पर भू जल विभाग द्वारा जोहड़ खुदाई के विरोध में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पास कर पूर्ण रूप से विराम लगा दिया है। सरपंच अशोक कुमार की अध्यक्षता में ग्रामसभा और गांव के मौजूज व्यक्तियों की मौजूदगी में ग्राम सचिव अजय कुमार ने जोहड़ खुदाई पर रोक लगाने और पंचायती भूमि को अन्य योजना में प्रयोग लिए जाने पर सर्व सहमति से प्रस्ताव पास कर दिया है।
गांव मांढी केहर के मुख्य चौक में सरपंच अशोक कुमार की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक आयोजित की गई और काफी विचार विमर्श करने के बाद सर्व सहमति से यह फैसला लिया गयाकि पिछले दस दिन से जोहड़ खुदाई मामले को लेकर भू जल विभाग और ग्रामीणों में ठन गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि बिना जरूरत और बिना प्रस्ताव जोहड़ खुदाई किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पहले से खोदे गए दोनों जोहड़ों में पानी भरने की मांग की थी तथा और जोहड़ खोदे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी।
ग्रामसभा ने किया प्रस्ताव पास पंचायत ने लिखित में दिया नहीं चाहिए जोहड़
गांव मांढी केहर के सरपंच अशोक कुमार ने इस पर दो बार पहले भी ग्रामीणों को बुलाकर कर पूरी जानकारी दी थी और विभाग द्वारा जबरन पंचायती जमीन पर मिलीभगत करके कब्जा करने की बात कही थी। इस ग्रामीण भू जल विभाग पर भडक़ गए और काम को बंद करवा दिया था। बाद में भी विभाग द्वारा जबरन जोहड़ खोदे जाने पर पंचायत ने एसडीओ सूरजभान और जेई दीपक कुमार द्वारा जोहड़ नहीं खुदवाने बारे में लिखित में मांगा तो मौके पर ही पंचायत ने लिखकर दिया था कि उन्हें किसी जोहड़ की आवश्यकता नहीं है। पंचायत ने कमेटी बनाकर एसडीएम सुरेश दलाल को कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपाकर इसकी जानकारी दे दी थी एसडीएम सुरेश दलाल ने पंचायत की बात को ध्यान पूर्वक सुनकर मौके पर सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सारी जानकारी प्राप्त कर कार्य को तुरंत प्रभाग से रोकने के आदेश दिए थे।
कनिष्ठ अभियंता अधिकारी को भी दी कॉपी, राज्य सभा किरण चौधरी का जताया अभार
आखिरकार स्थाई समाधान हेतु पंचायत के मौजूद व्यक्ति राज्य सभा किरण चौधरी से मिले और इसकी शिकायत की। किरण चौधरी ने पंचायत की बात मानते हुए नहरी विभाग के कनिष्ठ अभियंता अधिकारी को फोन कर तुरंत प्रभाव से कार्य को रोकने के आदेश दिए और पंचायत को लिखकर जिले के अधिक्षक अभियंता से मिलने के लिए कहा जिसके बाद पंचायत ने सोमवार को अधिक्षक अभियंता अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर रोके जाने की मांग की। सरपंच अशोक कुमार ने कहा कि बार बार विभाग द्वारा भ्रमित किया जा रहा था कि पंचायत ने प्रस्ताव दिया है इस पर हमने पहले भी कई बार बताया है कि विभाग जबरन खुदाई की जा रही है।
इस सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि 20 नवंबर बार बुधवार को जोहड़ खुदाई नहीं किया जाने पर पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास कर पूर्ण विराम लगा दिया है। ग्रामीणों ने राज्यसभा किरण चौधरी द्वारा पंचायत की बात को सुनकर समाधान किए जाने पर आभार भी प्रकट किया। आज की ग्राम सभा में सूबेदार राजेंद्र सिंह, मांगेराम, रामरूप पंच, नवरत्न पंच, सुखबीर सिंह, आनंद सिंह, सुंदर, ढिल्लू बागड़ी, अनिल कुमार, कर्ण सिंह, रामबीर, अजीत, शमशेर सिंह, जयप्रकाश, संदीप, जयभगवान नंबरदार, राजपाल कंडक्टर, राकेश, सुभाष, कपूर सिंह, बबलू , होशियार, बिजेंद्र, विजय सिंह, हवासिंह डांगी, प्रमोद, सुल्तान, सुरेंद्र, रामकुमार, दिनेश शर्मा, संजीत, लीलाराम, आजाद, प्रेम सिंह, मंजीत, विजेन्द्र, सुखेंद्र डांगी, नरेश डांगी, विजय सिंह, रमेश, जसबीर, सुमेर सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त