(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश के पंचायत व खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने गांव हंसावास खुर्द की वाईब्रेंट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही कबड्डी की महिला व पुरुष टीमों को उत्तराखंड में होने वाले 38 वें नेशनल गेम्स के लिए रवाना किया।गांव हंसावास खुर्द की वाईब्रेंट खेल एकेडमी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री व एम्चयौर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष कृष्णलाल पंवार ने फाईनल ट्रायल के तौर पर कबड्डी की महिला व पुरुष टीमों का मुकाबला देखा और उसके बाद उनको विजयीभव के आशीर्वाद के साथ ले रही उत्तराखंड में होने वाले 38 वें नेशनल गेम्स के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी पूरे विश्व में इस मिट्टी की ताकत का लोहा मनवा रहे हैं।
हमारी दोनों टीमों में अनुभवी, ऊर्जावान व तराशे हुए खिलाड़ी हैं जो जीत के लिए तैयार हैं और चेयरमैन कुलदीप दलाल की देखरेख में टीमें जीत का नया इतिहास रचेंगी। इस अवसर पर उन्होनें खिलाडिय़ों के अभिभावकों से भी मुलाकात की और कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों के रोजतगार से लेकर भविष्य सुरक्षित करने तक अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं जिससे प्रदेश में खेलों का दायरा बढ रहा है।कार्यक्रम में एम्चयौर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसी जांघु, सेवानिवृत खेल अधिकारी शर्मिला देवी, पूर्व सरपंच राजबीर सिंह, पहलवान मंजीत बाढड़ा, मा. नवीन कुमार, सरपंच अजीत सिंह, टोनी बाढड़ा, कोच गुडल, हरीश कोच, मा. रविंद्र कुमार, मा. सत्येंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य गुणपाल दगड़ौली, जितेन्द्र डांडमा इत्यादि मौजूद रहे।