Charkhi Dadri News : पी.एच. स्कूल में दुर्गा अष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
50
P.H. The festival of Durga Ashtami was celebrated with great pomp and joy in the school.
माँ दुर्गा के नौ रूपों की प्रस्तुति करते नन्हें बच्चे।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय पी.एच. स्कूल में दुर्गा अष्टमी व विजयदशमी का त्यौहार बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के नन्हे-मुन्नो ने बढ़ चढक़र भाग लिया। छोटी-छोटी नौ कन्याओं ने आकर्षक वेशभूषा धारण करके माँ दुर्गा के नौ रूपों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को माँ दुर्गा के साक्षात दर्शन करा दिए।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉक्टर अंजू शर्मा ने बच्चों को नवरात्र और दशहरे के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नवरात्र अथवा नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। ‘नवरात्र’ एक संस्कृत शब्द है- जिसका अर्थ होता है नवरात्रों का समूह। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान शक्ति देवी की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। दशहरा असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। अंत में सभी कन्याओं को उपहार व प्रसाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सीएचसी झोझूकलां और राजकीय महिला महाविद्यालय में विश्व दृष्टि दिवस 2024 मनाया गया