(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार दादरी जिला न्यायिक परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया व इस अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन नरेश कुमार ने न्यायिक परिसर में पौधा रोपण किया। पौधारोपण के समय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजीव काजला और अन्य न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,के सचिव संजीव काजला की देखरेख में वृक्षारोपण अभियान चलाया। जिसमे न्यायिक अधिकारी,बार अध्यक्ष,अधिवक्ता एवं कर्मचारी। एल.डी. अध्यक्ष ने वहां उपस्थित सभी लोगों से पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पौधे लगाने को कहा तथा इस लोक अदालत के दौरान अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश जसबीर सिंह कुंडू, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निधि सोलंकी,न्यायिक दंडाधिकारी रजत अरोड़ा तथा न्यायिक दंडाधिकारी लक्ष्य गर्ग ने मामलों की सुनवाई की।
राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना अधिनियम, रिकवरी, फौजदारी, चेक बाउंस, वैवाहिक मामलों की सुनवाई की गई कोर्ट केसों के साथ-साथ बैंक रिकवरी तथा बिजली से संबंधित मामलों की भी इस लोक अदालत में सुनवाई की गई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए ही नौ हज़ार आठ सौ चार मामले रखे गए जिसमें से सात हज़ार सात सौ इकहत्तर मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा तीन करोड़ बावन लाख छियासठ हज़ार अ_ाईस की राशि अवार्ड के रूप में पास की गई ।जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री संजीव काजला जी ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य केसों का निपटारा लोगों की आपसी सहमति से करना है। इसलिए समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जाता है ताकि लोग अपने केसों का निपटारा सहमति से करवा सके व आपसी भाईचारा भी बना रहे।