Charkhi Dadri News : परिजनों की स्मृति में इस प्रकार से रक्तदान शिविर लगाना सच्ची श्रद्धांजलि होती है: लोहारू एसडीएम

0
2
Organizing blood donation camps like this in the memory of family members is a true tribute: Loharu SDM
रक्तदाताओं के बैज लगाते लोहारू एसडीएम मनोज दलाल।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हड़ौदी में राहुल राठी वलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मनोज दलाल एसडीएम लोहारू ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर रक्तदाताओं  को बैज लगाकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर की संयोजक ममता ने बताया कि स्वर्गीय राहुल राठी की पुण्यतिथि पर यह चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वीप टीम बाढड़ा द्वारा पहुँच कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। शिविर में बंसीलाल रक्त संचरण केंद्र की टीम द्वारा कुल 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए मनोज दलाल ने कहा कि परिजनों की स्मृति में इस प्रकार के आयोजन सच्ची श्रद्धांजलि होती है। रक्तदान अपने आप में बहुत बड़ा पुण्य का कार्य होता है।

रक्तदान से किसी अनजान व्यक्ति की सहायता करके जीवन बचाया जा सकता है। शिविर में स्वीप टीम द्वारा रक्तदान शिविर में पहुंचे लोगों को 5 अक्टूबर के दिन मतदान के लिए सन्देश दिया। हरपाल आर्य ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार संकट में पड़े हुए व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, ठीक उसी प्रकार मतदान से एक मजबूत लोकतंत्र खड़ा किया जा सकता है। जिस प्रकार रक्त की प्रत्येक बूंद शरीर के लिए कीमती होती है, उसी प्रकार एक एक वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक होता है। टीम सदस्य सुन्दरपाल ने ग्रामीणों को चुनाव आयोग की विभिन्न सुविधाओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किता गया। इस अवसर पर पार्षद सुनील इंजिनियर, विनोद, सरपंच सुनील, राजकुमार हड़ौदी, सुरेन्द्र, धर्मबीर, मनोज, कुलदीप, एडवोकेट जगदीश, एडवोकेट राजेश, सतीश, अजय तोशाम, हंसु, रमेश, सुरेश, कश्मीर आदि उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय को भी ठोक बजा कै देखागें