Charkhi Dadri News : सेवानिवृत समाहरों का आयोजन किया

0
294
organized retirement gatherings
सेवानिवृत संस्कृत अध्यापक बलवान सिंह।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव जेवली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक आनंद शर्मा ने की। समारोह के दौरान करीबन 29 साल राजकीय सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो रहे संस्कृत अध्यापक बलवान सिंह को साथियों द्वारा विदाई दी गई। मुख्याध्यापक व अन्यों ने उन्हें पगडी पहनाते हुए सम्मानित किया व उपहार भेंट करके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आनंद शर्मा ने कहा कि बलवान सिंह हमेशा शिक्षा के प्रति समर्पित रहे, इन्होंने अपने संपूर्ण कार्यकाल के दौरान बच्चों को अपने परिवार का हिस्सा मान कर पढाया व हमेशा उनके सर्वांगिण विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया। सेवानिवृत हो रहे बलवान सिंह ने अपने अनुभवों को सांझा किया व सभी का हमेशा सहयोग के लिए आभार जताया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य करण सिंह, मुख्याध्यापक बलवान सिंह, रतन सिंह, सोमेश सरपंच, रामकिशन बीडीसी, गूगन राम, मीर सिंह साहब, रमेश कुमार, शिव कुमार, पवन कुमार, कपूर सिंह, राजकुमार पीटीआई, सुनील जाखड, अमित कुमारी, मंजू बाला, मोनिका, शीला देवी, संतोष सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।