Charkhi Dadri News : कानूनी साक्षारता एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया

0
268
Organized legal literacy and awareness camp
कार्यक्रम को संबोधित करते एडवोकेट बबीता कुमारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उच्चत्तर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय महिला महाविद्यालय बाढड़ा में प्राचार्य सुबेसिंह की अध्यक्षता व कानूनी साक्षरता कार्यक्रम प्रभारी प्रो. मीना के नेतृत्व में कानूनी साक्षारता एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. यशवंती के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट बबीता कुमारी , चरखी दादरी ने कानूनी साक्षारता विषय पर छात्राओं को व्याख्यान दिया व कानूनी साक्षरता के बारे में जागरुक किया। दोपहर बाद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत कम्प्यूंटर इंस्ट्रक्टर श्री ललित ने साइबर अपराध से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में स्वयंसेविकाओं को जानकारी दी तथा साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. मीना कुमारी, प्रो. कमल, डॉ. मनीषा लाठर, डॉ. कमलेश, जयवीर आदि उपस्थित रहे।