Charkhi Dadri News : स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया

0
5
Expansion lecture on 'Swahchhata Hi Seva'
कार्यकम में भाग लेती स्वयंसेविकाएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलां में एन.एस.एस. इकाई प्रथम व द्वितीय के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तुबर के बीच मनाए जा रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अन्तर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुदेश ने स्वयंसेविकाओं को अपने व्यक्तव्य के माध्यम से स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है फिर चाहेउ वह पर्यावरण हो, समाज हो या विचार हों। कार्यक्रम अधिकारी वन्दना बैनीवाल ने शारीरिक स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्वयंसेविका किरण, संगीता, सरिता, नीरज आदि ने अपने विचारों के माध्यम से स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। कार्यकारी प्राचार्या डा. मन्जू सांगवान ने स्वच्छता के प्रति स्वयंसेविकाओं के समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : दादरी पंहुचने पर बाक्सिंग में सिल्वर मेडल विजेता नीरज सांगवान का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : मतदान सेे विधायक नहीं पांच साल का भविष्य चुनते हैं: स्वीप टीम

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : अंग्रेजी विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है : डॉ. जैन

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : शिकागो सर्व धर्म सम्मेलन का मंचन आयोजित