Charkhi Dadri News : मॉडल जिला बनाओ संगठन के सहयोग से रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

0
124
Organized blood donation and medical camp in collaboration with Make Model District organization
शिविर में रक्तदान करता रक्तदाता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के बैनर तले मॉडल जिला बनाओ संगठन के सहयोग से रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन वाल्मीकि नगर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में हुआ।

विजय चौहान ने कहा कि भगवान वाल्मीकि भारतीय संस्कृति व सभ्यता के उत्कृष्ठ विद्वान माने जाते है

बतौर अतिथि राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार भावाधस अधिवक्ता विजय चौहान भारत ने शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढाया। विजय चौहान ने कहा कि भगवान वाल्मीकि भारतीय संस्कृति व सभ्यता के उत्कृष्ठ विद्वान माने जाते है। वो महा रामायण व पावन योग वशिष्ठ के रचियता थे। उन्हें आदि सृष्टि का प्रथम कवि माना जाता है महर्षि वाल्मीकि को, जिन्होनें अपनी कालजयी रचनाओं के जरिए हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने व अहिंसा का संदेश दिया।

अधिवक्ता विजय चौहान ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नही क्योंकि यह किसी न किसी के जीवन को बचाने में काम आता है। संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के जन्म से पूर्व ही उनका संपूर्ण जीवन व चरित्र लिख दिया था। भगवान वाल्मीकि की रामायण के चलते आज सनातन संस्कृति कि पुरे विश्व मे पहचान हैं। रामचंद्र आज भारत सहित विश्व के करोडों लोगों की आस्था के सबसे बडे केंद्र है। महर्षि वाल्मीकि ने सीता माता को अपनी बेटी बनाकर अपने आश्रम मे रख। श्रीराम के पुत्रों लव- कुश को अस्त्र, शास्त्र जैसी महान कला मे शिक्षा देकर निपुण किया।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला संयोजक अनिल सारसर ने की। विशेष सहयोग केद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश चारण का रहा। आयोजन में एम्स बाढसा की टीम ने करीबन 20 यूनिट एकत्रित की। गीताजंली अस्पता के चिकित्कों आंख व सामान्य रोग के 60 मरीज जांचे। दवा वितरण किया गया। कैंप में सेवाएं दे रही चिकित्सीय टीम सहित समस्त सहयोगियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम मे शंकर चावरिया, जितेंदर, प्रवेश चारण, अजय, विशाल, सुभाष, विजय, रमन, अमन, मनीष, अंकित गेचण्ड, नंदी, सुरेन्द्र, नीना आदि लोगो का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : 8 साल बाद शुरू हुई हॉकी इंडियन लीग में गांव प्रेमनगर के योगेश मलिक की 2 लाख की लगी बोली