Charkhi Dadri News : समावेश शिक्षा के अंतर्गत दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

0
105
Organization of two-day awareness camp under inclusive education
संसाधनक कर्मियों को संबोधित करते प्राचार्य योगेश सांगवान व विजय शर्मा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। दिव्यांग बच्चों के प्रति समाज अध्यापक एवं प्रत्येक वर्ग को जागरूक करने की दृष्टि से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से खंड स्तरीय संसाधन केंद्र द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इसके मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसी कम प्राचार्य योगेश सांगवान ने शिरकत की और इस शिविर के समन्वयक विजय शर्मा संसाधन अध्यापक ने भूमिका निभाई और संसाधन व्यक्ति के रूप में डॉक्टर चंद्रभान एवं प्रदीप विशेष अध्यापक ने दिव्यांगता के विषय पर अपने व्याख्यान दिया।

योगेश सांगवान ने बताया कि इस तरह के शिविरों के आयोजनों के माध्यम से समाज को और अभिभावकों को नई जानकारी उपलब्ध होगी और उसे दिव्यांग बच्चों का एक समाजीकरण होगा जिससे वह आत्मनिर्भर बन के और एक समाज की मुख्य धारा में शामिल होंगे। विजय शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि सरकार की अनूठी पहल है जिससे दिव्यांगो के उत्थान के लिए इस तरह के जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जो हमें नए विषय के बारे में जानकारी मिल रही है। डा. चंद्रभान ने दिव्यांगो की पहचान में समाज की क्या भूमिका है और उनके पहचान और उपचार बारे में विस्तार से बताया। इस शिविर में प्रदीप कुमार एवं अनिल कुमार विजय कुमार संसाधन अध्यापक, खंड के अध्यापक, दिव्यांग अभिभावक,एसएमसी सदस्य एवं आंगनबाड़ी वर्कर उपस्थित रहे।

Chakrhi Dadri News : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् पीयर टीम द्वारा महिला महाविद्यालय का निरीक्षण