Charkhi Dadri News : विपक्षी दलों ने सरकार की रोजगार गारंटी कानून पर उठाया सवाल

0
71
Opposition parties raised questions on the government's employment guarantee law
पूर्व विधायक सोमवीर सिंह।
  • लोहारु जल सेवाएं मंडल के 53 अनुबंधित कर्मचारी पदमुक्त होने का मसला गर्माया

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। लोहारु जल सेवाएं मंडल मेकैनिकल डिवीजन चरखी दादरी कार्यकारी अभियंता कार्यालय ने दादरी व लोहारु क्षेत्र में हरियाणा कोशल रोजगार निगम से कार्यरत 53 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विभाग ने इसके पीछे डी ग्रूप के नए कर्मचारी आने के हवाला दिया है वहीं हटाए गए कर्मियों ने दादरी जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन शुरु करते अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें सरकार व विभागों से रिपोर्ट तलब की गई है।प्रदेश सरकार ने जिले सहित प्रदेश भर में अलग अलग विभागों में अनुबंध के तौर पर कर्मियों की नियुक्ति की थी जिनको बाद में कामकाज में सौ फिसदी सही सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर कोशल रोजगार निगम में समायोजित करने का एलान करते हुए सरकार ने रोजगार गारंटी कानून के दायरे की घोषणा की।

सरकार का तर्क था कि प्रथम चरण में पांच वर्ष से अधिक समय से सेवारत कर्मियों को रोजगार गारंटी में लिया जाएगा वहीं शेष बचे कर्मियों के बारे में अलग से नियम लागू होंगे लेकिन अचानक ही नई भर्ती का परिणाम आते ही सभी विभागों में डी गू्रप कर्मियों की रिकार्ड संख्या में भर्ती होने से उनको जिलावार भेजा गया लेकिन वहां पर रिक्त पद न होने पर विभाग में जिले से लेकर राज्य स्तर तक हडक़ंप मच गया।

कुछ कर्मियों ने विभाग के खिलाफ पंजाब एवं हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की मांग की है

विभाग के राज्य स्तर के अधिकारियों ने सभी स्थानीय अधिकारियों को अस्थाई कर्मियों की बजाए स्थाई कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देते हुए तुरंत ज्वायनिंग करने का दिशानिर्देश दिया। इसके बाद सभी अलग अलग विभागों में कार्यरत कर्मियों को रातोंरात नोटिस जारी कर नौकरी से बाहर कर दिया जिसमें अकेले नहर विभाग के लोहारु जल सेवाएं मंडल के चरखी दादरी स्थित कार्यकारी अभियंता कार्यालय द्वारा 53 कर्मियों को पदमुक्त कर दिया है। इससे दादरी जिले के कर्मियों ने रोषस्वरुप दादरी जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन शुरु कर दिया है वहीं कुछ कर्मियों ने विभाग के खिलाफ पंजाब एवं हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की मांग की है। इस बारे में लोहारु जल सेवाएं मंडल के कार्यकारी अभियंता वेदपाल सांगवान से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है।

बेरोजगार युवाओं को वोटबैंक के लिए इस्तेमाल किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने कहा कि सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में आमजन से वायदा किया था कि कोशल रोजगार योजना में भर्ती किए गए बेरोजगार युवाओं को 60 वर्ष तक रोजगार सुरक्षा एक्ट लागू कर दिया लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वह एक्ट मात्र तीन माह तक भी नहीं चल पाया है और आज युवाओं को अलग अलग विभागों से हटाकर उनको घर बैठाने का काम किया जा रहा है जो भाजपा सरकार की ओच्छी व झूठी मानसिकता को दर्शा रहा है। प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से भद्दा मजाक कर रही हैं। एक तरफ तो प्रदेश भर के युवाओं को बरगलाया गया कि उनका रोजगार सुरक्षित रहेगा और अब अलग अलग विभागों के हजारों बेरोजगारों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है।

Charkhi Dadri News : शहीद वीरांगनाओं व अवार्ड विजेता पूर्व सैनिकों को प्रशासन ने किया सम्मानित