(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विजन फाऊंडेशन इंडिया संगठन की यह पहल है की समाज की वंचित वर्ग की जरूरत को भी पूरा किया जाए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किसान भवन बाढङा में कार्यक्रम किया गया जिसमें एक ऐसी जगह को चिन्हित किया गया जहां आसानी से आम आदमी की पहुंच बन सकती है और समाज के सभी वर्ग इस जगह से जुड़े हुए हैं।
यह बात भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा ने नेकी की दीवार का उद्घाटन करते हुए कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की संगठन की यह बहुत अच्छी पहल है और हम सब मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे।शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले संस्थान जेवीएस लाइब्रेरी ने इस कार्य के प्रबंधन को निभाने का वादा किया है।
हम आपसे आग्रह करते हैं कि आपके घर में ऐसे कपड़े जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें आप वहां रख सकते हैं ताकि कोई जरूरतमंद व्यक्ति इन कपड़ों का उपयोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कर सके। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रधान हरपाल भांडवा सहित अनेक किसान उपस्थित रहे। विजन फाऊंडेशन इंडिया के प्रांत संयोजक संदीप चौधरी द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया। जेबीएस लाइब्रेरी के संचालक प्रवीन श्योराण मुख्य रूप से कार्यक्रम में अनेक कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे।
Chakrhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया