Charkhi Dadri News : आध्यात्मिकता के बल से ही भारत पुन: विश्व गुरु बनेगा

0
60
Only with the power of spirituality will India again become the world leader.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कादमा शाखा में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आध्यात्मिकता के बल से ही भारत पुन: विश्व गुरु बनेगा।यह बात श्री राधा कृष्ण गौशाला कादमा के सचिव कमल सिंह ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित व शिव ध्वजारोहण करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था मानव निर्माण का काम कर रही है जिससे समाज में आपसी प्रेम भ्रातृत्व की भावना आएगी और समाज मूल्य निष्ठ बनेगा।

महाशिवरात्रि महोत्सव पर दीप प्रज्वलन करते हुए श्री राधा कृष्ण गौशाला के सचिव कमल सिंह, सूबेदार पवन कान्हड़ा, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा रामबास, सुबे स्वामी पंच, सूबेदार रोहताश सांगवान कुब्जा नगर, महावीर शास्त्री, विनोद सांगवान पूर्व मुख्याध्यापक आदि ने शुभारंभ किया।

प्रेम सबसे बड़ी अमीरी है

क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने परमात्मा शिव विकारों के अंधकार को मिटा दिव्य ज्ञान, गुण और शक्ति से प्रकाशित कर समाज को मूल्य निष्ठ बना एकता के सूत्र में बांधते हैं। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन ने दृढ़ प्रतिज्ञा करवाते हुए कहा कि आपसी मतभेद वैर भाव को समाप्त कर प्रेम भाव को बढ़ा अपने रिश्तो व संबंधों को मजबूत बनाना है। प्रेम सबसे बड़ी अमीरी है।

रामबास सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा की सर्व के सहयोग से ही सुखमय संसार आएग

ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करवाते हुए कहा कि मेडिटेशन एक ऐसी औषधि है जिससे हम अपने मन को सुख शांति आनंद से भरपूर कर तनाव रहित बना घर, परिवार व समाज को सुखी व दिव्य समाज बना सकते हैं। समाजसेवी पवन कान्हड़ा ने कहा कि आज समाज में मानवीय मूल्यों की आवश्यकता है जो आध्यात्मिकता से ही संभव है। ब्रह्माकुमारीज संस्था की शिक्षाएं समाज उत्थान का कार्य कर रही है। रामबास सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा की सर्व के सहयोग से ही सुखमय संसार आएग।

हम सभी अच्छी सोच के साथ श्रेष्ठ कर्म करने की तरफ बढ़े। झोझू सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी सुख शांति आनंद में रहना चाहते हैं तो इस महाशिवरात्रि पर अपने अंदर की कोई भी एक बुराई का दान अवश्य करने का संकल्प लें जिससे हमारे खुद के जीवन के साथ-साथ घर परिवार समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा और हमारा जीवन सुखमय बन जाएगा। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के द्वारा परमात्मा शिव का गुणगान कर सबका मनमोहन लिया। इस अवसर पर अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : विकास की बजाए स्वयं की पीठ थपथपाने में जुटी भाजपा सरकार: सोमवीर