Charkhi Dadri News : बाढड़ा की जनता का जनप्रतिनिधि वही बनेगा जो यहां के हर परिवार का हिस्सा है: सोमवीर घसौला

0
110
Only the one who is a part of every family here will become the public representative of the people of Badhra: Somveer Ghasaula.
स्वाभिमान रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढडा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला व उनके समर्थको द्वारा आज झोझू कलां में प्रात दस बजे आयोजित स्वाभिमान रैली के जरिए सभी से आहवान किया कि आने वाले 5 अक्टुबर को होने वाले चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि यह तो बाढडा विधानसभा के हर गांव व प्रत्येक क्षेत्र के नागरिकों हेतु भविष्य के विकास को अपने इलाके में पहुंचाने का मौका है। इन चुनावों के जरिए मेरी विधानसभा के हर मतदाता को दिखाना है कि केवल वो ही उनका जनप्रतिनिधि बन विधानसभा में पहुंचेगा जो कि यहा के हर परिवार का हिस्सा है सभी के सुख दुख में शामिल रहना जिसके व्यक्तित्व में रचा बसा है।

इस दौरान बाढडा विधानसभा के सभी ग्रामीण व कस्बाई जगहों से बडी भारी संख्या में उनके विचारों को सुनने पहुंचे नागरिकों ने एक आवाज में उन्हें भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की भलाई के लिए हर एक परिवार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा है। रैली में शामिल हुए क्ष्ेात्र के मौजिज व्यक्तियों द्वारा उनका स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। जब रैली विभिन्न सडकों व गलियों से होते हुए स्थल पर सोमवीर का काफिला पहुंचा तो झोझू कलां के जगह पर केवल और केवल इसकी चर्चा हर किसी के जुबान पर रही कि किस तरह से जब कोई आम नागरिकों के हकों की आवाज बुलंद करता है तो हर कोई उसके साथ खडा हो जाता है। रैली स्थल पर मंच के माध्यम से हजारों लोगों ने सोमवीर घसौला के मिशन बाढडा विधानसभा की स्थिति को सुधारने के लिए उनके विजन को सुना।

आने वाले दो दिन सबसे अहम रहने वाले है

सोमवीर घसौला ने कहा कि आने वाले दो दिन सबसे अहम रहने वाले है। इन दिनों में खासकर बाढडा विधानसभा के युवाओं को सबसे अधिक ध्यान रखना होगा कि वो किसी गलत विचारधारा को अपने उपर हावी न होने दे। वोट करने से पहले सभी पिछले कुछ सालों के दौरान बाढडा विधानसभा के साथ हुए भेदभाव व सौतेले व्यवाहार को जरूर याद रखे। उन्होंने अपने सभी समर्थको व कार्यकर्ताओं से भी आहवान किया कि वो आज शाम से ही अपने अपने बूथों पर पहुंच कर उस इलाके के सभी से लगातार मिलते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील करे।
उन्होंने रैली में मंच के माध्यम से उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करते हुए आगामी 5 अक्टूबर को अधिक से अधिक वोट का आहवान सभी से किया।