(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बेरला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आर्यवीर दल चरखी दादरी के तत्वावधान में चल रहे व्यायाम प्रशिक्षण एवम् चरित्र निर्माण संस्कार शिविर में आज स्वामी सच्चिदानंद ने शिविरार्थियों को दीपासन का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को अच्छाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि अच्छाई में संयम एवं सदाचार ही उसकी विजय सुनिश्चित करता है।

अच्छाई एक शांत नदी की तरह होती है, जो ना केवल प्यास बुझाती है अपितु जीवन के सृजन में मूल तत्व की भूमिका का निर्वाह भी करती है। निश्चित ही जीवन में अच्छाई होगी तो वह एक दिन सृजन का रूप अवश्य ले लेगी। अच्छाई ही वो सीढ़ी है जो आपको किसी के हृदय तक पहुँचा देती है। अच्छाई में जीवन जीना, सच्चाई में जीवन जीना ही है। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य, राहुल आर्य, रमेश आर्य बेरला, जगमाल आर्य, कुलदीप आर्य, जतिन आर्य, देव, पंकज, तरुण, तुषार, हरीश, साहिल, सचिन, हरि, मनीष, राहुल, अमित, राकेश आदि की उपस्थिति रही।