- मंडी में 51883 क्विंटल की आवक, 36625 की खरीद
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में नौवें दिन बाजरे की लगभग 6435 क्विंटल पहुंची है जिस पर खरीद एजेंसियों ने 36625 हजार की खरीद कर 25063 का उठान किया। खरीद अधिकारियों ने बाढड़ा मंडी में शाम तक 3285 किसानों को गेटपास जारी करते हुए 51 हजार क्विंटल की आवक दर्ज की गई है। इसके अलावा झोझूकलां में 3200 गेटपास जारी कर 31432 क्विंटल आवक होने की जानकारी मिली है। खरीद अधिकारियों ने सभी खरीद केन्द्रों में जल्द ही खरीद करवा कर जल्द ही उठान करवाने का दावा किया।
प्रदेश सरकार के खाद्धय एवं पूर्ति विभाग ने जुई रोड़ स्थित अनाज मंडी पर खरीफ सीजन की बाजरा फसल का खरीद का शेड्यूल 7 अक्टूबर से शुरु हुआ था और पच्चास गांवों के किसानों की फसल खरीद का जिम्मा होने के कारण प्रतिदिन भारी उमड़ रही है। खरीद एजेंसी ने जब से खरीद आरंभ की तथा अब पिछले पिछले पांच दिन से लगातार 51 हजार से अधिक बाजरे की आवक के साथ ही आज ब्रहस्पतिवार तक पच्चास फिसदी बाजरे की खरीद की गई है।
सुपरवाईजर जयप्रकाश ने बताया कि खरीद अधिकारियों ने नौवें दिन बाजरे की लगभग 51 हजार क्विंटल पहुंची है जिस पर खरीद एजेंसियों ने 36 हजार की खरीद कर 25063 क्विंटल का उठान किया। खरीद अधिकारियों ने बाढड़ा मंडी में शाम तक 2236 किसानों को गेटपास जारी करते हुए 51 हजार क्विंटल की आवक दर्ज की गई है। देर शाम तक सात हजार क्विंटल की खरीद हुई है। इसके अलावा झोझूकलां में 3200 गेटपास जारी कर 31432 क्विंटल आवक होकर खरीद करने ने की रिपोर्ट है।
मंडी आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने बताया कि मंडी में पारदर्शी तरीके से खरीद कार्य शुरु हो गया है। मौजूदा खरीफ सीजन 2024 में सरकार ने बाजरे की खरीद के लिए तीन बार समयावधि तय कर 1 लाख 69 हजार एकड़ बाजरा उत्पादक किसानों से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाया है जिसको जल्दी बेचने के लिए भीड़ बनी हुई है। भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा व किसान सभा अध्यक्ष रघबीर श्योराण ने फसल खरीद में देरी व किसानों की समस्या को देखते हुए खरीद कार्य में तेजी बरतने की अपील की।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : श्रुति चौधरी को मंत्री बनाने पर समर्थकों ने खुशी जताई