Charkhi Dadri News : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उस पर सवार एक युवक की मौत, एक घायल

0
168
One youth killed, one injured after tractor trolley overturns
घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा।  बाढड़ा जुई मार्ग पर गांव गोपी के नजदीक अज्ञात कारणों के चलते एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को बाढड़ा में एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जुई-बाढड़ा सडक़ मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली जुई की ओर से बाढड़़ा की ओर आ रही थी। इसमें बोरवेल करने के लिए लोहे के पाईप भरे हुए थे। गांव गोपी के नजदीक अज्ञात कारणों के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण ट्राली सडक़ पर पलट गई। इसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पर सवार मनोज व प्रवीण को गंभीर चोटें लगी।

इस दौरान वाहनों की वहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई और काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। राहगीरों ने घायलों को बड़ी मुश्किल से ट्राली के नीचे से निकाला और बाढड़ा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका दादरी के सिविल अस्पताल में ले जाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इस हादसे में मृतक 40 वर्षीय मनोज हरियाणा रोडवेज में बतौर कंडक्टर तैनात था।

वहीं घायल प्रवीण को प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी ले जाया गया है। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना प्रभारी तेजपाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंची है जहां परिजनों के बयान दर्ज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।