(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एचपीएससी द्वारा 6 जून को चयनित किए गए 299 नए वेटनरी सर्जनों को वीरवार देर सायं स्टेशन अलाट कर आज नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने का आदेश जारी किया है। इस भर्ती में जिले को 7 नए पशु चिकित्सक मिले हैं जिनको ग्रामीण क्षेत्र में बीस साल से रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है जिससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है।

अस्पताल में पशु।

हरियाणा पशुपालन विभाग में मौजूदा समय में वेटनरी सर्जन के लगभग चार सौ पद रिक्त हैं जिनपर हरियाणा लोकसेवा आयोग द्वारा जनवरी माह में संचालित की गई भर्ती शेड्यूल में पहले लिखित व फिर साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद 299 आवेदकों का वेटनरी सर्जन के लिए चयनित किया गया था जिनको 25 जुलाई को अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यालय ने अलग अलग जिलों के ग्राम पशु अस्पतालों व जिला पोलिक्लीनिक केन्द्रों पर नियुक्ति मिली है।

इनमें लंबे समय से रिक्त पदों की समस्या से जूझ रहे चरखी दादरी जिले को बड़ी सौगात मिली है और इस जिले को 7 पशु चिकित्सकों की सौगात मिली है। नवनियुक्त पशु चिकित्सका डा. प्रीति श्योराण को जीवीएच मांढी पिरानु, डा. मुकेश कुमारी को जीवीएच गुडाना, डा. मनीष सोनी को जीवीएच अचिना, डा. पूजा को जीवीएच निमली, डा. कृष्ण कुमार को जीवीएच दगड़ौली, डा. मोनिका रानी को जीवीएच लाड, डा. विराज कुमार को जीवीएच मकड़ाना में नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। कृषि के साथ पशुपालन के सहारे परिवार की आजीविका चलाने वाले क्षेत्र के लंबे अरसे से रिक्त पशु अस्पतालों में अब पशुओं का उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ढाई लाख से अधिक पशुओं को संभालने का मिला जिम्मा

दादरी जिले में मौजूदा समय में वर्ष 2019 की पशुपालन गणना में जिले में 1 लाख 90 हजार गाय भैंस जैसे दुधारु पशु व 30 हजार भेड़ बकरियां पाली जाती हैं जिनकी मौजूदा समय में कहीं अधिक संख्या है। इनके उपचार व सरकार की नई नई पशुपालक क्षेत्र की दवाओं के लिए 31 राजकीय पशु अस्पताल, 56 राजकीय पशु डिस्पेंसरी संचालित हैं और आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस सुविधा हैं जिससे पशुपालकों को बड़ी सुविधा मिल रही है। पशु अस्पताल में वेटनरी सर्जन व पशु डिस्पेंसरी पर वीएलडीए की तैनाती की गई है। वर्ष 2000 से वर्ष 2024 तक दादरी के पहले उपमंडल अब जिले के गठन होने के बाद तक पच्चास फिसदी पद रिक्त थे लेकिन मौजूदा भर्ती के बाद लगभग सौ फिसदी पदों पर तैनाती होने से पशुपालकों को घर के समीप ही अत्याधुनिक उपचार सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पशुधन में सुधार के लिए संचालित योजनाएं घर घर तक पहुंचने का सपना पूरा होगा।

निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया पर वित्त मंत्री का जताया आभार

पशुपालन बाहुल्य चरखी दादरी जिले को नई भर्ती में सात की संख्या में अब तक के सबसे अधिक वेटनरी सर्जन की नियुक्ति मिलने पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी, सरपंच अशोक मांढी, समाजसेवी मुकेश जेवली, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य जयबीर काकड़ौली, पूर्व हलकाध्यक्ष देवीलाल नंबरदार, संदीप सिंह ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि इससे पशुओं को मुफ्त ही घर के समीप उपचार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गठन के बाद पहली बार वेटनरी सर्जन की इतनी बड़ी भर्ती को निष्पक्ष व मात्र छह माह में पूरा कर तात्कालीन पशुपालन व मौजूदा वित्त मंत्री जेपी दलाल का आभार प्रकट किया है।

दादरी जिला कृषि, पशुपालन में आत्मनिर्भर बनेगा

प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने दस साल में सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से कर नया इतिहास रचा है। आज हमारी ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां एचसीएस, वेटनरी सर्जन व अलग अलग विभागों में उपमंडल अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाकर अपने अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। कांग्रेस सरकार में बड़े बड़े पदों पर मेरिट व योग्यता को दरकिनार कर पैसे व सिफारिश का बोलबाला था लेकिन आज गरीब किसान की बेटी वैटनरी सर्जन, एसडीएम व पुलिस में डीएसपी व निरीक्षक पदों पर चयनित हो रही है जो सरकार की स्पष्ट नीतियों का परिणाम है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहली बार पर्ची व खर्ची सिस्टम को बंद कर प्रतिभा के आधार पर चयन प्रक्रिया कों सिरे चढाया है। प्रदेश सरकार ने पशुओं केदेखभाल के लिए विश्व में पहली परंपरा शुरु करते हुए वेटनरी एंबुलेंस शुुरु कर सराहनीय कदम उठाया है। दादरी जिले को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 28 करोड़ की लागत से प्रदेश में सबसे बड़ा जिला कृषि कार्यालय व अब पशुपालन के लिए 7 वेटनरी सर्जनों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने दादरी जिले की प्रीति व रोहित शर्मा समेत प्रदेश के सभी नवचयनित वेटनरी सर्जन को शुभकामनाएं दी हैं।