Charkhi Dadri News : गौशाला में दिया एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह दान

0
115
One lakh eleven thousand one hundred and eleven donated to the cowshed
दानवीर रामफल सिंह को सम्मानित करते गौशाला कमटी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नई सब्जी मंडी निकट स्थित श्री कृष्ण गौशाला सचिव जगबीर सिंह जाखड ने बताया कि सेवानिवृत इंस्पेक्टर कोआपरेटिव सोसायटी रामफल सिंह पुत्र शिवलाल मकड़ाना ने गौशाला को गौवंश के लालन पालन हेतु 1,11,111 रूपए दान दिया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पिछले 20 साल से गौसेवा कर रहे रामफल के दान की सरहाना करते हुए प्रबंधन कमेटी ने धन्यवाद किया।

इसके साथ ही स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया। 84 वर्ष की आयु में भी जीवन के इस पडाव में भी वो हमेशा गौसेवा के लिए तत्पर रहते है। प्रबंधन कमेटी ने समस्त नागरिकों से आहवान किया कि रामफल के कार्यों से प्रेरित होकर अधिक से अधिक गौसेवा में सहयोग करे।इस अवसर पर गौशाला प्रधान महेंद्र सिंह गामडी, उपप्रधान विक्रमजीत सांगवान, फौगाट खाप प्रधान सुरेश फौगाट, सचिव जगबीर जाखड, कोषाध्यक्ष करतार सिंह, पूर्व प्रधान जीवनराम, रामकुमार कलकल, हवा सिंह इमलोटा, मास्टर मोतीराम इमलोटा, सतबीर फौगाट, महासिंह मौडी, छतर सिंह मौडी, वेदपाल ठेकेदार, राजेश मैनेजर आदि उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : पीडि़त किसानों को प्रति एकड़ एक एक लाख का मुआवजा दे सरकार: भाकियू