Charkhi Dadri News : फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज से गाड़ी नाम करवाने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
207
One accused arrested in case of getting vehicle registered with fake signature and document
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज से गाड़ी अपने नाम करवाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में शहर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसके पास एक गाड़ी थी। 2020 में उसके पिता की सर्जरी के समय पैसों की जरूरत थी। इसके चलते उसने जोधपुर के गांव डानवरा निवासी राजेश को गाड़ी दे दी और पैसे ले लिए। उस दौरान उसने शर्त रखी थी कि लोन की बाकी बची किस्तें राजेश को 6 माह में भरनी होगी। संदीप के अनुसार उस दौरान राजेश ने यह शर्त मान ली थी। शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ दिन बाद उसके पास बैंक से लोन भरने के लिए फोन आया। इसके बाद उसे पता चला कि राजेश ने लोन की एक भी किस्त नहीं भरी है। इसके बाद पिछले साल नवंबर माह में उसने दादरी एसडीएम कार्यालय में गाड़ी के बारे में जानकारी ली। इससे उसे चता चला कि गाड़ी जसविंद्र के नाम है। फर्जी दस्तावेज, हस्ताक्षर व फोटो प्रयोग कर ये प्रक्रिया पूरी करने के लिए एनओसी ली गई है। संदीप का आरोप है कि राजेश व जसविंद्र ने मिलीभगत करके गाड़ी अपने नाम करवाई है। इसलिए अब उसने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई कर गाड़ी बरामद कराने की मांग की थी।

उसी मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एसआई भीम सिंह थाना शहर दादरी की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान पराग सुरी निवासी दयालपुरा रोड जीरकपुर पंजाब के रूप में हुई है। इसलिए अब पुलिस आारोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।