- टीम ने 4&2 खनिज वाहनों का विभिन्न स्थानों पर किया निरीक्षण: रा’य भू वैज्ञानिक
- निरीक्षण के दौरान टीम ने 6 वाहन खनिज के अवैध खनन व अवैध परिवहन पकड़े
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पिछले कई दिनों से खनन क्षेत्र से मिल रही शिकायतों का समाधान कर राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खान एवं भू-गर्भ विभाग हरियाणा के महानिदेशक केएम पांडुरंग के दिशा-निर्देशों पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पिछले कई दिनो से खनन क्षेत्रों का निरीक्षण कर अवैध खनन पर रोक लगाने, अवैध वाहनों की जब्ती के साथ-साथ खनन क्षेत्र से जुड़ी अन्य शिकायतों का भी तत्काल प्रभाव समाधन किया जा रहा है।
अपने निदेर्शो में महानिदेशक केएम पांडुरंग ने कहा कि अवैध खनन को लेकर सरकार व विभाग पूरी तरह से सतर्क व गंभीर है तथा अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाए जा रहे है। इस टीम में रा’य भू-वैज्ञानिक दीपक हुड्डा, सहायक खनन अभियंता राजेश सांगवान, खनन अधिकारी ओमदत्त व सर्वेयर मोहित के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए रा’य भू वैज्ञानिक दीपक हुड्डा ने बताया कि सरकार का उद्देश्य आमज के समक्ष आने वाली शिकायतों व समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करना है तथा खनन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याएं पिछले कई दिनों से उनके समक्ष आ रही थी। जिसका ध्यान में रखते हुए तथा समाधान करवाने के उद्देश्य से टीम का गठन कर निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक की 4&2 खनिज वाहनों का विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया तथा कार्रवाई में 6 वाहन खनिज के अवैध खनन व उसके अवैध परिवहन पकड़े जा चुके।
इस प्रकार की कार्रवाई से भ्रष्टाचार करने वालों में भय का माहौल पैदा होगा तथा आमजन को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा
हुड्डा ने बताया कि कुछ क्रेशर मालिकों व कुछ खनन ठेकेदारों द्वारा अनियमितत्ताएं बरती जा रही है, जिनकी विस्तृत लिखित रिपोर्ट भी महानिदेशक को भेजी जाएगी तथा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। दीपक हुड्डा ने बताया कि भाजपा सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करती है तथा प्रदेश से भ्रष्टाचार का खात्मा सरकार का उद्देश्य है। इस प्रकार की कार्रवाई से भ्रष्टाचार करने वालों में भय का माहौल पैदा होगा तथा आमजन को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा।
Charkhi Dadri News : एक महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाई शहर की ट्रैफिक लाइटें